अमरावती

‘रिम्स हॉस्पिटल’ को एनएबीएच का अधिकृत मानांकन

अमरावती / दि.१७ -बडनेरा रोड स्थित ‘रिम्स हॉस्पिटल’ को एनएबीएच का अधिकृत मानांकन मिला है.रिम्स हॉस्पिटल ने शहर में अत्याध्ाुनिक तकनीक हो अथवा बड़ी से बड़ी शल्यक्रिया, उपचार करने में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. अस्पताल में ५० से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर रिम्स हॉस्पिटल की स्थापना की.
क्या है एनएबीएच?
भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा अस्पताल के लिए राष्ट्रीय मान्यता मंडल अर्थात एनएबीएच की स्थापना की गई और यह संस्िाा अपना मानांकन केवल उसी अस्पताल को देती है जो एनएबीएच के सभी नियमों का अनुपालन करते है तथा स्वास्थ्य और गुणवत्ता पूर्ण सेवा मरीजों को देते है. इसी गुणवत्ता पर खरी उतरने वाले रिम्स हॉस्पिटल को एनएबीएच का मानांकन मिला है. अस्पताल में अत्याध्ाुनिक उपचारों की सुविधा उपलब्ध होना अर्थात एनएबीएच मानांकन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानक है. यहां के डॉक्टरों ने बताया कि, हमारे अस्पताल में सभी मानक पूर्ण किए है, जिसका निरीक्षण होने के बाद हमें यह एनएबीएच मानांकन मिला है. रिम्स हॉस्पिटल को एनएबीएच मानांकन प्राप्त होने के लिए अस्पताल के संचालक मंडल की सभी स्तर पर सराहना की जा रही है.

Related Articles

Back to top button