4 को नड्डा नागपुर में, नवनीत राणा भी जाएंगी मिलने
एनडीए के घटक दलों की 4 को नागपुर में बैठक
अमरावती/दि.29– आगामी 4 मार्च को नागपुर में एनडीए के घटक दलों की बैठक आयोजित होने जा रही है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नागपुर आगमन होने जा रहा है, ऐसी जानकारी पार्टी सूत्रों के जरिए दैनिक अमरावती मंडल को पता चली है. साथ ही यह भी पता चला है कि, एनडीए का घटक दल होने के नाते युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व विधायक रवि राणा तथा उनकी पत्नी व अमरावती संसदीय क्षेत्र की सांसद नवनीत राणा भी इस बैठक में हिस्सा लेेने एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने हेतु अपने कुछ चुनिंदा पदाधिकारियों व समर्थकों सहित नागपुर जाने वाले है.
दैनिक अमरावती मंडल द्वारा इस संदर्भ में संपर्क किये जाने पर खुद विधायक रवि राणा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, एनडीए का घटक दल होने के नाते वे और सांसद नवनीत राणा निश्चित तौर पर 4 मार्च को एनडीए की बैठक में शामिल होने हेतु नागपुर जाने वाले है. वहीं इस समय जब विधायक रवि राणा से यह सवाल पूछा गया कि, क्या आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 4 मार्च की बैठक मेें ही सांसद नवनीत राणा द्वारा अधिकृत रुप से भाजपा में प्रवेश किया जा सकता है, तो उन्होंने सीधे तौर पर इससे इंकार करते हुए कहा कि, फिलहाल ऐसा कुछ भी तय नहीं हुआ है, बल्कि आगे चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा जिस तरह का निर्देश दिया जाएगा, उस हिसाब से विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया जाएगा.
* 4 को सांसद नवनीत राणा कर सकती है भाजपा में प्रवेश
वहीं भाजपा सहित खुद युवा स्वाभिमान पार्टी के कई पदाधिकारियों के बीच इस समय दबी जुबान में चल रही चर्चा के मुताबिक आगामी 4 मार्च को सांसद नवनीत राणा द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रमुख उपस्थिति के बीच भाजपा में प्रवेश लिया जा सकता है. ऐसे में अब सभी की निगाहें आगामी 4 मार्च को भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा के नागपुर दौरे की ओर लगी हुई है.