अमरावती

नाफेड व्दारा फिर से 25 हजार क्विंटल खरीदी का टारगेट

किसान इंतजार में, 1 लाख क्विंटल चने के लिए पंजीयन

अमरावती/ दि.21 – समय से पहले ही नाफेड व्दारा केंद्र बंद किया गया. इसके कारण पंजीयन कराने वाले 1 लाख क्विंटल चने की खरीदी अभी बकाया है. अब केवल नाफेड व्दारा 27 हजार क्विंटल खरीदी की जाएगी और इसके लिए दो दिन से फिर खरीदी शुरु की गई है. जिसके कारण बुआई के समय किसान केंद्र पर प्रतिक्षा कर रहे है और बकाया किसानों का क्या होगा? ऐसा प्रश्न पुछा जा रहा है.
एफसीआई की ओर बाकी उद्देश्य नाफेड पर सौंपा गया है. उसी तरह पोर्टल बंद होने के कारण बाकी लोगों की एन्ट्री प्रलंबित है. उस चने के लाट की एन्ट्री करने को फिर से प्रधानता दी गई है. राज्य में शासन ने केंद्र पर गारंटी दाम से चना खरीदी करने के लिए 18 जून की समयावधि दी थी. मगर 2 जून को ही पोर्टल बंद किया गया. इस वजह से 169 वाहन खरीदी के बगैर केंद्र में खडे है. इसी तरह अगले 6 दिन के एसएमएस भी किसानों को दिये गए है. किसान फिलहाल इंतजार कर रहा है.

डीएमओ अंतर्गत केंद्र का उद्देश्य
जिले में डीएमओ के अचलपुर केंद्र पर 1590 क्विंटल, चांदूर रेलवे 7000, दर्यापुर 2358, धारणी 3106, नांदगांव खंडेश्वर 1857, तिवसा 7179, अचलपुर 2692 व नेरपिंगलाई केंद्र से 1733 क्विंटल ऐसे कुल 27526 क्विंलटल पेंडिंग लॉट एन्ट्री के साथ नया टारगेट रहेगा, ऐसा सहकार विभाग ने बताया.

Back to top button