अमरावती

दर्यापुर में नाफेड चना खरीदी पूर्ववत हुई शुरु

अभिजीत देवके ने दी जानकारी

दर्यापुर/दि.10- सरकार ने दिया टारगेट खत्म होने से नाफेड खरीदी 15 अप्रैल को बंद की गई थी, किंतु सरकार ने टारगेट बढाने से नाफेड खरीदी पूर्ववत शुरु की गई है. तथापि 10 अप्रैल से 15 अप्रैल दौरान एसएमएस प्राप्त किंतु खरीदी न किए गए किसानों का माल की तौलाई 15 मई तक की जाएगी. इसके बाद अगला एसएमएस देकर किसानों के उपज माल की तौलाई की जाएगी. इस संबंध में निर्देश जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा प्राप्त होने से तहसीलदार के साथ हुई बैठक में जानकारी दी गई है. इसके तहत 8 मई से दर्यापुर तहसील सहकारी कृषि खरीदी विक्री संघ के दर्यापुर और खल्लार इन केंद्रों पर संस्था के अध्यक्ष एड.अभिजीत देवके तथा कृषि उपज बाजार समिति दर्यापुर के प्रशासक/सहायक निबंधक यादव, सचिव मातकर, खरीदी विक्री संघ के व्यवस्थापक राजेंद्र गावंडे, संस्था के कर्मचारी और किसानों की उपस्थित में बढोतरी लक्ष्य खरीदी का प्रारंभ किया गया है.

Related Articles

Back to top button