अंजनगांव सुर्जी / दि.28– शासकीय चना खरीदी केंद्र पर पिछले 20 दिनों से बारदाना उपलब्ध नहीं होने की वजह से चना खरीदी बंद कर दी गई है. जिसके चलते किसानों ने नाफेड के कामकाज को लेकर तीव्र असंतोष व्यक्त किया. नाफेड के संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी के कृषि उपज मंडी प्रागंण में नाफेड व्दारा चने की खरीदी की जा रही है. पिछले 20 दिनों से बारदाना उपलब्ध नहीं होने की वजह से चने की खरीदी बंद कर दी गई. चना खरीदी की अंतिम तारीख 31 मई है जिसमें किसानों में चिंता का वातावरण निर्माण हुआ है. चना खरीदी के लिए पंजीयन किए गए 425 किसानों की चने की फसल का मोज माप बाकी है. इसके अलावा 24 मई को अचानक चना खरीदी पोर्टल बंद कर दिए जाने से चना खरीदी बंद रहने की चर्चा कर्मचारियों व्दारा की जा रही है. इस मामले में क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे ने नाफेड के अधिकारियों को आडे हाथों लिया.