* चुनाव में किया था 6 हजार रेट का वादा
अमरावती/दि.30– राज्य सरकार ने एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी शुरू की है. जिले में 10 प्रतिशत किसानों का माल नाफेड ने खरीद लिया है. हालांकि खरीदी के समय आद्रता की शर्त शिथिल नहीं की गई. इसी प्रकार अब किसानों को 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल दाम का इंतजार है. महायुति ने चुनाव प्रचार दौरान इसका वादा किया था. उधर कहा गया कि मार्केट में 13 लाख मैट्रिक टन सोयाबीन की आवक हो सकती है. फिलहाल तो सरकारी एजंसी ने केवल 23121 क्विंटल माल खरीदा है.
मार्केट में कम दाम
मंडी में किसानों को 3550-4280 रुपये रेट मिल रहे हैं. जबकि शासन ने 4892 एमएसपी घोषित किया है. जिले में नाफेड ने 11केंद्र शुरू किए गए है. विदर्भ मार्केटिंग केे भी 9 केंद्र पर सोयाबीन की खरीदी की जा रही है. 11 हजार से अधिक किसानों ने यहां पंजीयन करवाया है. सरकार ने भले ही 13 लाख मैट्रिक माल खरीदी करने की तैयारी दर्शायी किंतु अब तक अत्यल्प खरीदी होने की हकीकत है.
सोयाबीन की रेट को लेकर किसान अब तक निराश है. जबकि नाफेड की माल खरीदी की शर्ते भी किसानों को परेशान कर रही है. माल में 12 से 15 प्रतिशत नमी रहने पर भी खरीदी का वादा किया गया था. किंतु सरकारी एजंसी प्रत्यक्ष खरीदी के समय अपने कडे मापदंड लागू कर रही है. जिससे किसान बहुत खुश नहीं है. उन्हें व्यापारियों के पास मजबूरन माल देना पड रहा है.