अमरावती/दि.15 – पिछले मई महीने की 17 तारीख से अचानक नाफेड व्दारा चना खरीदी बंद कर दी गई. नाफेड व्दारा पुन: चना खरीदी शुरु की जाए, ऐसी मांग समाजसेवी अभिमन्यु बोंडे के नेतृत्व में किसानों ने निवासी जिलाधिकारी से प्रत्यक्ष भेंट कर की और उन्हें इस आशय का निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, नाफेड व्दारा चना खरीदी बंद किए जाने पर खुले बाजारों में व्यापारियों व्दारा चने के दाम प्रति क्विंटल 4 हजार रुपए दिए जा रहे हैं. नाफेड व्दारा 5240 रुपए प्रति क्विंटल चने के दाम दिए जा रहे थे. जिसमें 1200 रुपए क्विंटल से भी अधिक किसानों का नुकसान हो रहा हैं. ऐन बुआई के समय किसानों की लूट व्यापारियों व्दारा की जा रही है इस पर रोकथाम लगाए और जिन किसानों ने नाफेड के चना खरीदी केंद्र पर पंजीयन किया था उनकी फसल का मोज माप भी नहीं हुआ था. उनकी फसल का माप कर चना खरीदी पुन: शुरु की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय प्रहार के कुणाल वानखेडे, अमर मोहोड, गजानन वानखडे, हरिभाऊ अलोने, अशोक डहाके, दिलीप सोलंके सहित अनेक किसान उपस्थित थे.