अमरावती

नाफेड ने शुरु की शासकीय तुअर खरीदी

खरीदी-बिक्री संस्था अध्यक्ष प्रवीण अढाऊ के हस्ते शुभारंभ

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.1 – स्थानीय दि विदर्भ को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फडरेशन लि. शाखा अमरावती की ओर से मोर्शी तहसील सहकारी कृषि खरीदी बिक्री संस्था लि. अंतर्गत शासन के समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत नाफेड की ओर से शासकीय तुअर खरीदी शुरु कर दी गई है. जिसमें खरीदी-बिक्री संस्था अध्यक्ष प्रवीण अढाऊ के हस्ते शुभारंभ किया गया.
इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व उपाध्यक्ष मोहन मडघे, संस्था उपाध्यक्ष मोरेश्वर गुडधे, संचालक अरुण कोहले, प्रा. भाकरराव जंजालकर, संजय आखरे, संजयराव ढवले, रमेशराव तायडे, प्रदीप नेरकर, बंडू जीचकार, राजेंद्र ठाकरे, विदर्भ को-ऑपरेटिव मार्केटिंग के उपव्यवस्थापक रजेश विघले, खरीदी-बिक्री के व्यवस्थापक राहुल ठाकरे उपस्थित थे. इस अवसर पर कृषि उत्पन्न बाजार समिति में किसान भानुदास भालेराव व गजानन खाडे किसान का सत्कार किया गया. आधारभूत योजना अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा किसान नाफेड में अपनी तुअर बेचने के लिए लाए ऐसा आहवान खरीदी-बिक्री संस्था अध्यक्ष प्रकाश अढाऊ ने किया.

Back to top button