अमरावती

नाफेड द्बारा 16 केन्द्र पर गारंटी भाव से खरीदी

बारदाना खत्म होने का कारण बताकर रखे जाते है केन्द्र बंद

अमरावती-/ दि. 27 खरीफ व रब्बी सीजन मेेंं नाफेड द्बारा 16 केन्द्र पर गारंटी भाव से खरीदी की जाती है. इसमें केन्द्र पर बारदान खत्म होने पर खरीदी रोकने की अपेक्षा किसानों के पास से ही बारदान लिए जाते है. किंतु वह वापस नहीं किए जाते. ऐसी बात कई जिले में सामने आयी है.
जिला विपणन अधिकारी व व्हीसीएमएफ, एफपीओ, एफसीआय द्बारा शासकीय गारंटी भाव से खरीदी की जाती है. जिले में 16 से 18 केन्द्र पर दोनों सीजन में खरीदी की जाती है. अनेक बार भाव कम होने से किसानों का नुकसान न हो इसके लिए शासन द्बारा गारंटी भाव से खरीदी की जाती है. इसमें अधिक खरीदी होने पर किसानों के बारदान खत्म होने का कारण बताकर खरीदी बंद की जाती है.
16 गारंटी भाव के केन्द्र जिले में
खरीफ व रबी सीजन में डीएमओ व व्हीसीएमएफ के 16 केन्द्र द्बारा किसानों के खेत माल की खरीदी शासन मान्य दर से की जाती है. इसके लिए पहलीबार केन्द्र पर आवश्यक ऑनलाईन पंजीयन करना पडता है.

Related Articles

Back to top button