अमरावती

नाफेड की चना खरीदी बारादाना के कारण होंगी बंद

सरकार जल्द उपलब्ध करें बारदाना, अभिजीत देवके की मांग

दर्यापुर/दि.२०- दि दर्यापूर तालुका खरेदी विक्री संघ ने विधायक बलवंत वानखडे अधिवेशन में व्यस्त रहने से तथा वह दर्यापुर में मौजूद नहीं रहने से किसानों का नुकसान न हो इसके लिए नाफेड द्वारा दर्यापूर तहसील खरीदी विक्री संघ के माध्यम से १४ मार्च को चना खरीदी शुरु की थी. खरीदी शुरु होने के बाद १२७ किसानों से २४४८ क्विंटल माल खरीदा गया. खरीदी सुचारू पद्धति से चलते दौरान अचानक बारदाना खत्म होने से खरीदी बंद होगी. जिसके कारण किसान फिरएकबार दिक्कत में आ जाएंगे. इसलिए सरकार ने अविलंब बारदाना दर्यापुर में भेजना आवश्यक है, यह बात दर्यापुर तहसील खरीदी विक्री संघ के अध्यक्ष एड.अभिजीत देवके ने कही. इस संदर्भ में खरीदी विक्री संघ के व्यवस्थापक राजीव पाटील गावंडे से पूछने पर उन्होंने वास्तविकता सहीं है, ऐसा कहा. जल्द से जल्द बारदाना उपलब्ध कैसे होगा इसके लिए पदाधिकारी प्रयास कर रहे है. तथा मैं खुद भी डीएमओ ऑफिस अमरावती के संपर्क में हूं, ऐसा राजीव पाटील गावंडे ने बताते हुए जानकारी दी कि, इस संदर्भ में बातचीत भी हुई है, और डीएमओ को लेखी पत्र भी दिया है. इसलिए जल्द ही बारदाना उपलब्ध होगा. लेकिन वर्तमान में बारदाना नहीं रहने से चना खरीदी कुछ दिन तक बंद रहेगी. किसानों ने वर्तमान स्थिति को समझते हुए सहयोग करने का आह्वान खरीदी विक्री संघ के अध्यक्ष एड. अभिजीत देवके, उपाध्यक्ष गजाननराव जाधव व सभी संचालक मंडल ने किया है.

Back to top button