अमरावती

बंद पडी नाफेड की चना खरीदी फिर से होगी शुरु

विधायक अडसड के प्रयास सफल

धामणगांव रेलवे/दि. २९-विधायक प्रताप अडसड ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस से मुलाकात करने के बाद बीते सप्ताह बंद पड़ी नाफेड की चना खरीदी फिर से शुरु होगी. चना खरीदी मंगलवार से शुरु होगी. इस बार नाफेड द्वारा ५ हजार ३३५ रुपए प्रतिक्विंटल गारंटी मूल्य से चना खरीदी शुरु की गई थी, लक्ष्य पूरा होने से यह खरीदी बीते सप्ताह नाफेड ने बंद की थी. लेकिन कई किसानों ने पंजीयन करने के बाद भी चना खरीदी नहीं थे. जिले के किसानों को न्याय मिलें, इसके लिए विधायक अडसड ने सीएम और डिप्टी सीएम से प्रत्यक्ष भेंट कर जिले के किसानों की व्यथा उनके समक्ष रखी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तुरंत पणन सचिव अनुप कुमार को फोन पर सूचना दी और विधायक अडसड से बातचीत कराई. केंद्र सरकार के कृषि सचिव को भी विधायक अडसड ने पत्र दिया था. राजय सरकार ने केंद्र सरकार को इस संदर्भ में जानकारी देने के बाद अब मंगलवार से चना खरीदी की शुरुआत होगी. इसके पूर्व जिन किसानों को चना खरीदी संदर्भ में एसएमएस प्राप्त हुआ था, उन किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. इस संबंध में आदेश उपसचिव सुनंदा घड्याले ने निकाले है. विधायक प्रताप अडसड के प्रयास से किसानों के चना खरीदी की शुरुआत होगी. इसलिए निर्वाचन क्षेत्र के किसानों ने विधायक अडसड का आभार माना है.

Related Articles

Back to top button