अमरावतीमहाराष्ट्र

नाफेड की खरीदी बंद, 50 गाडियों का केंद्र पर जाम

धामणगांव रेल्वे /दि.8– सरकार के नाफेड खरीदी केंद्र का पोर्टल गुरुवार रात 12 बजे बंद हो गया. जिसके बाद खरीदी होना बाकी सोयाबीन की 50 गाडियों की भीड स्थानीय खरीदी केंद्र के बाहर शुक्रवार रात 8.30 बजे तक लगी रही. इन 20 घंटों के दौरान किसानों ने अपनी स्पष्ट भूमिका रखी कि, जब तक उनका माल वहीं खरीदा जाता. वे खरीदी केंद्र के पास से हटेंगे ही नहीं. जिसके बाद तहसीलदार अभय घोरपडे के पास शिकायत भी दर्ज कराई गई.
बता दें कि, नाफेड खरीदी के अंतिम चरण में विगत दो दिनों से तहसील के मंगरुल दस्तगिर, तलेगांव दशासर, देवगांव, हीरपुर व उसलगव्हाण क्षेत्र के 40 से 50 किसान नाफेड के सोयाबीन खरीदी केंद्र पर अपना नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे थे और इन किसानों ने बैलगाडी व चारपहिया वाहनों में लादकर अपना सोयाबीन बेचने हेतु लाया था. जिन्हें बाजार समिति प्रशासन ने टोकन भी दिया था. परंतु बुधवार की रात 12 बजे पोर्टल के बंद होने का समय हो जाने की वजह से शाम 6 बजे से ही सरकारी खरीदी को बंद कर दिये जाने का आरोप किसानों द्वारा लगाया गया. इस समय खरीदी-विक्री सोसायटी के जरिए नाफेड की खरीदी शुरु रही और रात 11.22 बजे तक खरीदी चलती रही, ऐसा दावा अधिकारियों द्वारा किया गया. हालांकि इस हंगामें के बीच 50 किसानों का सोयाबीन वैसा ही पडा रह गया.

* तहसीलदार से लगाई गुहार
नाफेद के खरीदी केंद्र पर सोयाबीन की खरीदी अचानक की बंद कर दिये जाने से संतप्त हुए किसानों ने शुक्रवार को सुरेश निमकर, सूरज सिसोदे, मनोज बानोडे के नेतृत्व में तहसीलदार अभय घोरपडे को निवेदन सौंपा और पूरे मामले का निषेध किया. इस समय तहसीलदार घोरपडे ने तुरंत ही जिला व्यवसाय अधिकारी से संपर्क साधते हुए स्थिति को लेकर पूरी जानकारी हासिल की. साथ ही सरकार की ओर से निर्देश आते ही किसानों का सोयाबीन खरीदे जाने का आश्वासन दिया. ऐसे में सरकार का अगला आदेश आने तक सोयाबीन की खरीदी बंद रखने की मजबूरी रहने की बात दत्तापुर खरीदी-विक्री संस्था के मारोती बोकडे द्वारा स्पष्ट की गई है.

 

Back to top button