नफीसा हुसैन ने आदिवासी महिलाओं को समझाया पढाई का महत्व
राणीग्राम में दयासागर सोशल सेंटर ने मनाया महिला दिवस

अमरावती /दि. 8– आदिवासी बहुल धारणी तहसील के राणीग्राम में दयासागर सोशल सेंटर द्वारा विश्व महिला दिवस पर गांव की आदिवासी महिलाओं हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें वक्तृत्व कला हेतु विद्यापीठ से तीन बार कलरकोट कप नफीसा शब्बीर हुसैन को प्रमुख अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. शब्बीर हुसैन की काबिल सुपुत्री नफीसा हुसैन ने इस अवसर पर आदिवासी महिलाओं से संवाद साधते हुए उन्हें पढाई-लिखाई का महत्व बताया. जिसके तहत उन्होंने आदिवासी युवतियों से जमकर पढाई-लिखाई करने तथा आदिवासी महिलाओं से अपने बच्चों को अच्छे से पढाने-लिखाने का आवाहन करते हुए कहा कि, पढाई-लिखाई के दम पर ही हर व्यक्ति अपने जीवन में महत्वपूर्ण एवं सार्थक बदलाव ला सकता है. इस अवसर पर दयासागर सोशल सेंटर की सिस्टर्स द्वारा नफीसा हुसैन का भावपूर्ण सत्कार किया गया.