अमरावतीमहाराष्ट्र

इंस्टिट्युट ऑफ फार्मसी की नफीसा ने वक्तृत्व स्पर्धा में मारी बाजी

ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्रदान

* विद्याभारती कॉलेज में आयोजन
अमरावती/दि.21-स्थानीय विद्याभारती कॉलेज में युवकों में पठन के प्रति रुचि निर्माण हो तथा उन विचारों को व्यक्त करने हेतु मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पिछले 10 वर्षों से वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में हाल ही में शनिवार, 18 जनवरी को राज्यस्तरीय अंतर महाविद्यालयीन वक्तृत्व स्पर्धा आयोजित की गई. इस बार की स्पर्धा में इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मसी एंड रिसर्च कॉलेज की छात्रा नफीसा हुसैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसे ट्रॉफी व नकद 11 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया.
इस स्पर्धा में राज्यभर के विविध विद्यापीठों से संलग्नित महाविद्यालयों के छात्र बड़ी संख्या में सहभागी हुए थे. स्पर्धा का विधिवत उद्घाटन सुबह 10 बजे अमरावती के पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे के हस्ते तथा संस्था के कोषाध्यक्ष रघुनाथ रोडे की प्रमुख उपस्थिति में हुआ. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा येनकर, स्पर्धा के संयोजक प्रा. डॉ. आर. एम. पाटिल, उपप्राचार्य एच. के. सिसोदिया उपस्थित थे. अपने संबोधन में शिंदे ने युवाओं के व्यक्तित्व विकास में वक्तृत्व कौशल की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने विद्यार्थियों को संवाद कौशल आत्मसात करने का महत्व बताया. तथा डॉ. आर.एम. पाटिल ने स्पर्धा के लिए नए ज्वलंत विषय खोजकर युवा पीढ़ी को संवाद के लिए प्रेरित किया. प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा येनकर ने प्रस्तावना रखते हुए स्पर्धा के आयोजन का उद्देश्य बताया.उनके अनुसार यह स्पर्धा विद्यार्थियों को पठन, चिंतन और संवाद के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर देती है. स्पर्धा के प्रारंभ में दीप प्रज्ज्वलन किया गया. स्पर्धा के परीक्षण की जिम्मेदारी डॉ. गोविंद तिरमणवार, डॉ. प्रशांत ठाकरे व डॉ. सुशांत ठोके ने निभाई. संचालन प्रा. एन.एन. काकपूरे ने किया. स्पर्धा के समाप्त होने के पश्चात विजेताओं का पुरस्कार का वितरण किया गया. इसमें बडनेरा की नफीसा हुसैन ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा द्वितीय पुरस्कार नकद पुरस्कार के रूप में 7100 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार रालतो विज्ञान मवि, अकोला की वैष्णवी विनोद राठोड को नकद पुरस्कार के रूप में 3100 रुपए तथा उत्तेजनार्थ पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए नकद मानिकचंद पहाडे लॉ कॉलेज, संभाजी नगर के आदित्य दराडे ने हासिल किया. अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए भव्य की गतिविधियों के लिए शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में कुछ स्पर्धकों ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया. समापन कार्यक्रम का संचालन प्रा. श्रीरंग देशमुख ने किया. स्पर्धा की सफलता के लिए प्रा. डॉ. डी.एस.रंगाचार्य, प्रा. डॉ. वी.पी. शेलोकार, प्रा. डॉ. जी.डी. बनसोड, प्रा. डॉ. एस.के. रोडे, प्रा. डॉ. मोनाली घोरडे आदि अनेक प्राध्यापकों ने अथक परिश्रम किए.

Back to top button