* शहर में जगह-जगह सफाई का अभाव
चांदूर रेल्वे/दि.8-विगत दो महिने से नप स्वच्छता कामगारों का वेतन बकाया रहने से उन्होंने आज से शहर में सफाई का काम बंद कर दिया है. जिसके कारण शहर में जगह-जगह स्वच्छता का अभाव दिख रहा है. ठेकेदारों ने इन आर्थिक समस्या से जूझ रहे सफाई कर्मचारियों का वेतन जल्द से जल्द अदा कर शहर में स्वच्छता शुरु करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान संघटन, भाकपा, डॉ. पं. देशमुख ज्येष्ठ नागरिक संघ की ओर से उपविभागीय अधिकारी को आज ज्ञापन दिया गया.
विगत 3-4 महिने से नगरपालिका के स्वच्छता कामगारों का वेतन ठेकेदारों ने दिया नहीं. वेतन नहीं मिलने से परिवार का भरण पोषण कैसे करें? यह समस्या सफाई कर्मियों के समक्ष निर्माण हो गई है. पहले ही संपूर्ण जिले में डेंगू, मलेरिया, टायफाईड जैसी बीमारियां पैर पसार रही है. आने वाले कुछ दिनों में दिवाली पर्व है. ऐसे में नप कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है. इन कर्मचारियों को उनका वेतन अदा किया जाए, यह मांग उपविभागीय अधिकारी से की गई. ज्ञापन देते समय सतीश चौधरी, सतीश देशमुख, डोंगरे आदि उपस्थित थे.