आज से विविध मांगों को लेकर नप कर्मी हडताल पर
सर्वसामान्य नागरिकों पर हो रहा हडताल का असर
चांदुर रेलवे/दि.30– पिछले अनेक वर्षो से नप कर्मियों की विविध मांगे पूरी न किए जाने पर आज से नप कर्मियों ने हडताल शुरू कर दी है. . जिससे नगरपालिका में अपने काम के लिए आनेवाले सर्वसामान्य नागरिकों पर हडताल का असर दिखाई दे रहा है. कर्मचारी टेबल पर न दिखाई देने से नागरिकों को वापस जाना पड रह है. चांदुर रेलवे नगरपालिका कर्मियों की साल 2005 से कुछ मांगे है.
इन मांगों में जुनी पेंशन योजना लागू करें. या फिर नई राष्ट्रीय निवृत्ति योजना अमल में लाए, नगरपालिका कर्मचारियों को आश्वासित प्रगति योजना लागू करें. राज्य सवर्ग सर्वसाधारण बदलियों में जटिल शर्ते हटाए, पदोन्नति के रिक्त पदों को भरे जाए. इस तरह से अनेकों मांगे नप कर्मियों की है. जिसको लेकर वे आज से हडताल पर है. हडताल में राहुल इंगले, शारदा कावले, योगेश वासने, संदीप मोहरे, आशीष कुकडकर, जीतेंद्र कसे, अनंत वानखडे, राजेश शिर्के, विशाल सुलकार, संजय कसे, पंकज इंगले, संगीता इमले, मनीष कनोजे, संजय वानखडे सहित अन्य कर्मचारियों का समावेश है.
* स्वच्छता कर्मी हडताल में शामिल नहीं
नप कर्मियों द्बारा अनिश्चितकालीन हडताल आज से शुरू की गई. किंतु इस हडताल में फिलहाल नप स्वच्छता विभाग के कर्मचारी शामिल नहीं है. 4 सितंबर तक कर्मचारियों की मांगे पूरी न किए जाने पर स्वच्छता विभाग के कर्मचारी भी हडताल में शामिल होंगे. जिससे शहर में अस्वच्छता फैलने की संभावना है.