अमरावतीमहाराष्ट्र

भौतिक सुविधा के अभाव में नगर परिषद स्कूल बंद होने की कगार पर

शाला में केवल 11 विद्यार्थी शेष

* भाऊसाहेब देशमुख ने इसी स्कूल में ली थी शिक्षा
चांदूर रेल्वे/दि.27-शहर में नगर परिषद द्वारा चलाई जाने वाली नेताजी सुभाषचंद्र बोस और प्राथमिक शाला यह दोनों शालाएं बंद होने के कगार पर है. 2024-25 इस शैक्षणिक सत्र में इस स्कूल में केवल 11 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. एक समय इसी स्कूल में सैकड़ो विद्यार्थी शिक्षा लेते थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में निजी स्कूलों में मिल रही भौतिक सुख सुविधा, वहां मिल रही साधन सामग्री के चलते पालक तथा विद्यार्थियों ने निजी स्कूलों की ओर रुख कर लिया. वहीं शहर की प्राचीन नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्कूल के पास भव्य इमारत के साथ कक्षाएं है. लेकिन विद्यार्थियों को बैठने के लिए डेक्स-बेंच उपलब्ध नहीं है, इस स्कूल में आज भी विद्यार्थी फारी पर बैठ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस स्कूल में पढ़ने वाले शिक्षक अपनी ओर से विद्यार्थियों को पढाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन के उदासीन नीति के चलते स्कूलों में भौतिक सुख सुविधाओं के अभाव में पालक तथा विद्यार्थी इस स्कूल से दूरी बना रहे हैं. अगर अभी भी इस और ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले कुछ वर्षों में यह स्कूल बंद होने के कगार पर दिखाई देगी.

उल्लेखनीय यह है कि, वर्ष 1910 में शिक्षामहर्षि पंजाबराव उर्फ भाऊसाहेब देशमुख ने इसी स्कूल में चौथी कक्षा में शिक्षा ली थी.

Related Articles

Back to top button