कांग्रेस ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष बने नागोणे
![Sanjay-Nagone-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/11/9-8-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.18 – कांग्रेस कमिटी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोेले, महिला व बाल कल्याण मंत्री एड. यशोमती ठाकूर के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी सेल प्रदेशाध्यक्ष भानुदास माली ने माहुली जहागीर के पूर्व सरपंच तथा सदस्य संजय नागोणे की हाल ही में कांग्रेस ओबीसी सेल के अमरावती ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की है. संगठनात्मक अनुभव एवं जनसंपर्क के आधार पर नागोणे की नियुक्ति किए जाने से जिले में उत्साह का वातावरण है.
आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य में संगठनात्मक फेरफार किया गया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक बुलाई. इसमें ओबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष भानुदास माली को नये से कार्य करने के निर्देश दिये जाने के बाद उन्होंने तुरंत ही विदर्भ का संगठनात्मक बदल कर नये से कार्यकारिणी घोषित की. इसमें अमरावती ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद पर संजय नागोणे के नाम पर हस्ताक्षर किए गए. नियुक्ति का श्रेय उन्होंने पालकमंत्री यशोमती ठाकूर को दिया है.