अमरावतीमहाराष्ट्र

मेजवान अमरावती टीम सहित नागपुर और पुणे विद्यापीठ की जीत

पश्चिम विभागीय आंतर विद्यापीठ महिला कबड्डी स्पर्धा

अमरावती/दि. 24– स्थानीय शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर जारी पश्चिम विभागीय आंतर विद्यापीठ कबड्डी स्पर्धा में दूसरे दिन मेजवान अमरावती सहित नागपुर और पुणे विद्यापीठ टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने टीम को आगामी राऊंड में प्रवेश करवा दिया. कल गुरुवार 24 अक्तूबर से गत वर्ष अखिल भारतीय आंतर विद्यापीठ स्पर्धा में शामिल हुई भारतीय विद्यापीठ पुणे, कोटा विद्यापीठ कोटा, मुंबई विद्यापीठ मुंबई और एसआरटीएम विद्यापीठ नांदेड की टीम स्पर्धा में शामिल होगी. इस कारण इस स्पर्धा का रोमांच बढनेवाला है.
दर्शकों के भारी प्रतिसाद ने मेजवान संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ टीम ने गुजरात की टीम को 51 के मुकाबले 10 ऐसे 41 अंको से पराजित कर आगामी राऊंड में प्रवेश किया. अमरावती विद्यापीठ की तरफ से मंजुला पवार, अक्षदा धानोरकर और पायल नामक खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ टीम ने कांटे के मुकाबले में देवी अहिल्यादेवी विद्यापीठ इंदौर की टीम को 43 के मुकाबले 32 ऐसे 11 अंको से पराजित किया. नागपुर विद्यापीठ की तरफ से साक्षी त्रिवेदी, श्वेता रत्नपारखी और प्रांजल नामक खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. मुंबई की एसएनडीटी विद्यापीठ टीम ने शिखर के पीडीयूसी विद्यापीठ को 39 के मुकाबले 29 ऐसे 10 अंको से पराजित किया. मुंबई टीम की तरफ से हर्षदा खोत और ज्योति धाकडे ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. एकतरफा हुए मुकाबले में सावित्रीबाई फुले विद्यापीठ ने गोविंद गुरु ट्रायबल विद्यापीठ बंदसारा विद्यापीठ को 48 के मुकाबले 2 ऐसे 46 अंको से पराजित किया. पुणे विद्यापीठ टीम की तरफ से स्नेहा पावरा, अपर्णा मुरकुटे और पूजा कुमावत ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विद्यापीठ संभाजीनगर टीम को स्पर्धा के दूसरे दिन पराजय का सामना करना पडा. इस टीम को जेपीजेटी विद्यापीठ झुनझुनू टीम ने 32 के मुकाबले 23 ऐसे 9 अंको से पराजित किया. रोमांचक मुकाबले में नार्थ गुजरात विद्यापीठ पाटण टीम ने अवधि प्रतापसिंग विद्यापीठ रेवा की टीम को 27 के मुकाबले 25 ऐसे केवल 2 अंक से पराजित किया. अंतिम समय तक रोमांचक रहे इस मैच में पाटण विद्यापीठ की तरफ से निर्मल और प्रतीक्षा नामक खिलाडियों ने अपनी टीम को जीत दिलाकर शानदार योगदान दिया. अन्य मुकाबलो में राजस्थान विद्यापीठ टीम ने रानी दुर्गावती विद्यापीठ जबलपुर टीम को 30 के मुकाबले 21 ऐसे 9 अंको से पराजित किया. विजयी टीम की तरफ से अनीता सैनी और कामिका शर्मा ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. महाराजा गंगासिंग विद्यापीठ बिकानेर की टीम ने कवियत्री नॉर्थ विद्यापीठ जलगांव टीम को 48 के मुकाबले 10 यानी 38 अंको से पराजित किया. गुजरात विद्यापीठ नवरंगपुरा अहमदाबाद टीम ने बंसली विद्यापीठ राजस्थान की टीम को 43 के मुकाबले 17 ऐसे 23 अंको से एकतरफा पराजित किया. महर्षि दयानंद विद्यापीठ अजमेर टीम ने मंसूर फिजिकल एज्युकेशन विद्यापीठ मंसूर की टीम को 40 के मुकाबले 7 ऐसे 33 अंको से हरा दिया. विवेकानंद ग्लोबल विद्यापीठ जयपुर टीम ने महाराजा बुंदेलखंड विद्यापीठ छतरपुर टीम को 55 के मुकाबले 7 अंको से पराजित किया.

* दूसरे दिन हुए स्पर्धा के नतीजे इस तरह रहे
महाराजा सयाजी विद्यापीठ बडोदा ने राजस्थान विद्यापीठ जयपुर, राजा शंकर शहा विद्यापीठ छिंदवाडा ने सौराष्ट्र विद्यापीठ राजकोट, कर्मवीर भाऊराव पाटिल विद्यापीठ सातारा ने जयनारायण व्यास विद्यापीठ जोधपुर, रानी दुर्गावती जबलपुर विद्यापीठ ने मोहनलाल सुखाडिया विद्यापीठ उदयपुर, जेपीजेटी विद्यापीठ झुनझून राजस्थान ने गोंडवाना विद्यापीठ गढचिरोली, महाराजा गंगासिंग विद्यापीठ बिकानेर ने महाराजा भावनगर विद्यापीठ भावनगर, देवी अहिल्या विद्यापीठ इंदौर ने खुशालदास विद्यापीठ हनुमान गढ और महर्षि दयानंद विद्यापीठ अजमेर ने डॉ. सुभाष विद्यापीठ जुनागढ टीम को पराजित किया. स्पर्धा की सफलता के लिए संयोजक डॉ. सुभाष गावंडे के मार्गदर्शन में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षण संचालक परिश्रम ले रहे है.

Related Articles

Back to top button