अमरावतीमुख्य समाचार

नागपुर-औरंगाबाद हाईवे बना जानलेवा रास्ता

आठ माह में 27 लोगों की जान गई

* विधायक अडसड ने तुरंत गढ्ढे बुझाने के दिये निर्देश
अमरावती/दि.12- जिले की धामणगांव रेल्वे, चांदूर रेल्वे व नांदगांव खंडेश्वर तहसील क्षेत्र से होकर गुजरनेवाले नागपुर-औरंगाबाद हाईवे पर बडे-बडे गढ्ढे बन गये है. जिसकी वजह से यहां पर आये दिन सडक हादसे घटित होते रहते है और विगत आठ माह के दौरान इस नादुरूस्त रास्ते पर गढ्ढों की वजह से करीब 27 लोगों की मौत हुई है. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. ऐसे में इस रास्ते को तत्काल दुरूस्त करने और रास्ते पर बने गढ्ढों को तुरंत बुझाने का निर्देश धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने राष्ट्रीय महामार्ग के अधिकारियों को दिया है.
इस संदर्भ में विधायक प्रताप अडसड ने राष्ट्रीय महामार्ग के अधिकारियों को बताया कि, तीनों तहसीलों की सीमा से होकर गुजरनेवाले इस हाईवे पर 60 से 65 किमी की लंबाई के बीच कई स्थानों पर बडे-बडे गढ्ढे बन गये है. जिनकी वजह से विगत आठ माह के दौरान इस महामार्ग पर 35 से 40 सडक हादसे घटित हुए है. जिनमें 27 लोगों की जान गई है तथा कई लोग घायल हुए है. ऐसे में इस रास्ते को जल्द से जल्द दुरूस्त करते हुए सडक पर बने गढ्ढों को तुरंत बुझाया जाना चाहिए. साथ ही शिंगणापुर फाटे पर आये दिन होनेवाले हादसों को ध्यान में रखते हुए वहां पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने चाहिए. विधायक प्रताप अडसड द्वारा दिये गये निर्देशों को ध्यान में रखते हुए औरंगाबाद से आये राष्ट्रीय महामार्ग विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही इस संदर्भ में ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button