अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नागपुर जा रही लक्झरी बस भिडी ट्रक से

समृद्धि हाईवे पर आष्टा के पास, ड्राइवर को झपकी!

* चालक की जगह पर गई जान
* एक दर्जन यात्री घायल
* पुलगांव और धामणगांव के अस्पतालों में किया गया भर्ती
धामणगांव रेल्वे/दि.15 – समृद्धि महामार्ग पर पुणे से नागपुर की ओर तेज रफ्तार जा रही गंगा ट्रैवल की लक्झरी बस ने आष्टा ग्राम के पास सामने जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी. भयंकर हादसे में ट्रैवल बस का चालक संतोष परिहार (42, येरवडा) की ऑन स्पाट जान चली गई. 10 से 12 मुसाफिर जख्मी हो गये. मंगरुल दस्तगीर पुलिस को तडके 5.30 बजे के दौरान हुए भीषण हादसे की सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंची व घायलों को धामणगांव एवं पुलगांव ग्रामीण अस्पताल रवाना किया. कुछ घायल यात्रियों की दशा गंभीर होने की जानकारी भी पुलिस ने दी.
* ग्राम आष्टा, चैनल-90 का स्पॉट
जानकारी के अनुसार दुर्घटना समृद्धि हाईवे से सटे आष्टा ग्राम के चैनल-90 के समीप हुई मर्सिडीज बेंझ कंपनी की अत्याधुनिक लक्झरी बस एमपी-45/झेडएफ-8849 ने सामने जा रहे ट्रक एमएच-04/जीएफ-517 को पीछे से टक्कर मार दी. गंगा ट्रैवल की यह बस पुणे से नागपुर जा रही थी. बस में 27 यात्री सफर कर रहे थे. हादसा भीषण था. टक्कर क बाद ट्रक सडक का सुरक्षा कठडा तोडकर दूर जाकर गिरा.
* ड्राइवर की ऑन स्पॉट मृत्यु
भीषण दुर्घटना मेें ट्रैवल बस चालक संतोष परिहार की मौके पर ही मृत्यु हो गई. 10 यात्रियों को काफी चोटें आने से उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है. दो यात्रियों को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई. यात्रियों को पुलगांव में भर्ती किया गया है. यह भी बताया गया कि, सुबह की मीठी नींद के समय हादसा होने से यात्री बुरी तरह घायल हुए.
* थानेदार इंगले तुरंत पहुंचे स्पॉट
10 डिग्री तापमान की ठंड के बावजूद थानेदार गौतम इंगले को दुर्घटना की खबर लगते ही वे स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे. घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया. समृद्धि हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे है. पुलिस ने अंदाजा जताया कि, ट्रैवल बस चालक को तडके का समय होने से झपकी लगने की वजह से कदाचित यह दुर्घटना हुई हो.

* चीख-पुकार, कांच तोडकर निकाले यात्री
तडके हादसे के बाद मीठी नींद सो रहे यात्रियों की चीख-पुकार मची. तेज आवाज के साथ बस सामने जा रहे ट्रक से भिडी थी. ऐसी परिस्थिति में यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त लक्झरी बस से दरवाजे के कांच तोडकर निकाले जाने की जानकारी सुरेंद्र सिरसाट ने दी.

* दुर्घटना में घायलों के नाम
गणेश भरत गोले (29, पुणे, बाणेर), आर. एन. नीलेश बाघगणे (23, शिक्षक नगर, कोथरुड, पुणे), संतोष नामदेव शेलार (40, अहमदनगर), दीपक पोपट शिंदे (31, पुणे, चाकणकवली), योगेश राजकुमार थुगानी (26, दयालनगर, वर्धा), विनय अशोक मुकेवार (26, ठक्कर कालोनी, नवीना पार्क, चंद्रपुर), अनिता सतीश नायक (61, लोधीपुरा, नागपुर), सुरेंद्र साहेबराव शिरसाठ (56, वानाडोंगरी, हिंगणा रोड), सोनू कुमार साहू (23, प्रयागराज), शबा शेख मो. याहायाह शेख (30, घाटकोपर, चिरागनगर, मुंबई).

Back to top button