अमरावतीमहाराष्ट्र

नागपुर-मडगांव हॉलिडे स्पेशल ट्रेन को नियमित किया जाए

यात्री व व्यापारी वर्ग ने सांसद वानखडे को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.24-नागपुर-मडगांव हॉलिडे स्पेशल ट्रेन को नियमित किया जाए इस उद्देश्य से अमरावती शहर के हौशी पर्यटन उत्साही समूह, जिसके 900 से अधिक सदस्य हैं, द्वारा आज अमरावती जिले के सांसद बलवंत वानखड़े को नागपुर-मडगांव हॉलिडे विशेष ट्रेन और अमरावती से गया-धनबाद तक प्रतिदिन चलने वाली अमरावती-जबलपुर ट्रेन के नियमितीकरण के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया कि, यदि जबलपुर ट्रेन गया-धनबाद तक चली जाए तो प्रयागराज, अयोध्या और आसपास के हिन्दू स्थलों तक जाना सुविधाजनक हो जाएगा. यहां से बौद्धों के लिए सारनाथ, बौद्ध गया, लुम्बिनी जाना सुविधाजनक होगा और चूंकि प्रयागराज से दो स्टेशन पहले पारसनाथ जैनियों का तीर्थ स्थल है, इसलिए उनके लिए वहां जाना सुविधाजनक होगा. इसके अलावा, यदि नागपुर-मडगांव ट्रेन को नियमित किया जाता है, तो पर्यटन के लिए गोवा जाना सुविधाजनक होगा और चूंकि यह ट्रेन पनवेल के माध्यम से है, इसलिए पुणे, मुंबई जाना सुविधाजनक होगा. जिससे व्यापारी वर्ग को लाभ हो सकता है. इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक व्यवस्थापक विजय शिंदे, अतुल देशमुख और संध्या शिंदे सहित ग्रुप के डॉक्टर्स और प्रो. प्रदीप दांडे, रश्मी नवंदर, डॉ. बी.आर. वाघमारे, यशपाल वर्ठे, संजय शेंडे, राजा खरकर, भूषण बंसोड़, महेश पांडे, आशीष लांडे, अमर भेरडे, राजेश असोरिया, रज्जूभाई वर्मा, विकास तांबस्कर, श्रीकांत चिंतावर, जयंत देशपांडे, प्रकाश घाटे, देवेश ब्राह्मणे, अजय गोंडाने, विजय गणवीर, भरत देशमुख, सुदेश देशमुख, संजय शिंदे, प्रवीण पाटिल, प्रशांत निराले, जगदीश दीक्षित, रामदास डोंगरे, राजू डोंगरे उपस्थित थे.

Back to top button