* इसी माह आये थे महाप्रबंधक
अमरावती/२५ मार्च- बडे दिनों से जिस दुरंतो टे्रन का बडनेरा में ठहराव मांगा जा रहा था वह पूर्ण हो गया है. नागपुर-मुंबई दुरंतो १२२८९ / १२२९० एक्सप्रेस को स्टॉपेज मंजूर हो गया है. रेल्वे के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने सांसद और जन की मांग पर आज ६ गाडीयों के स्टॉपेज बढाने की घोषणा की. आदेश जारी किए. उनमें उपरोक्त दुरंतो गाडी भी शामिल है. अमरावती महानगर यात्री संघ ने सांसद डॉ.अनिल बोंडे तथा नवनीत राणा के माध्यम से मध्यरेल के महाप्रबंधक नरेश लालवानी से इस बारे में डिमांड की थी. लालवानी इसी माह अमरावती व बडनेरा स्टेशन का अवलोकन कर गए. लालवानी ने महानगर यात्री संघ की सांसदो के माध्यम से रखी दुरंतो गाडी को बडनेरा स्टॉपेज की मांग मान्य कर रेल्वे के केंद्रीय अधिकारीयों को भेजा था. उस ुमुताबिक आगामी १ अप्रैल से ट्रेन को बडनेरा आते-जाते दोनों ंंसमय ठहराव घोषीत हुआ है.
यात्री और रेल दोनों का लाभ
महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने रेल्वे के निर्णय का स्वागत करते हुए बताया कि यह डीसीजन दोनों हेतु फायदेमंद है. नागपुर से चलाई जा रही दुरंतो को ट्रैफिक नहीं मिल रहा था. केवल ४२ प्रतिशत ऑकुपेशन था. अमरावती में व्यापारियों के लिए दुरंतो मुंबई जाने सुविधाजनक रहेंगी. रात ११ बजे बडनेरा से दुरंतो में सवारी के बाद सुबह ७.५० को मुंबई पहुंचना संभव और सुविधाजनक होगा. तरडेजा ने यह भी बतया कि वीटी से १८ नंबर के प्लेटफॉर्म से गाडी आएगी और जाएगी. यह भी सुविधापूर्ण होगा. क्योंकि ब्रिज भी नहीं चढना पडेगा. दुरंतो का किराया जरूर २५ प्रतिशत अधिक देना होगा.