प्रतिनिधि/दि.१८
अमरावती-देश के १०९ रेलवे रूटों पर १५१ निजी रेलगाडियां चलाने का निर्णय भारतीय रेलवे द्वारा लिया गया है. जिसमें नागपुर-मुंबई-नागपुर रूट पर दो रेलगाडियां चलायी जायेगी, जो बडनेरा से होकर गूजरेंगी. इसी तरह एक अन्य निजी रेलगाडी मुंबई से अकोला के बीच भी चलायी जायेगी. बता दें कि, देश में इस समय लगभग १३ हजार यात्री रेलगाडिया विभिन्न रेल्वे रूट पर चलायी जाती है. किंतु यात्रियों की मांग को देखते हुए देश में २० हजार रेलगाडियों को नियमित तौर पर चलाये जाने की आवश्यकता है. इस बात के मद्देनजर रेलवे ने निजी रेलगाडियों को चलाने का निर्णय लिया है. ज्ञात रहे कि, भारतीय रेल का देश में करीब ६८ हजार किलोमीटर रेल्वे रूट का नेटवर्क है. वर्ष २०१८-१९ में उपनगरीय रेलवे के यात्रियों को छोडकर करीब ३.६५ अरब लोगोें ने आरक्षण प्राप्त कर रेल यात्रा की. इसके बावजूद करीब ८.८५ करोड यात्री प्रतिक्षा सूची में थे, जो आरक्षण नहीं मिलने से रेल यात्रा नहीं कर पाये. ऐसे यात्रियों की समस्याओें को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा निजी भागीदारी के साथ रेलगाडियां चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत नागपुर-मुंबई-नागपुर व मुंबई-अकोला-मुंबई इन दो रेलवे रूटों पर निजी रेलगाडिया दौडेंगी. जिसमें से नागपुर-मुंबई-नागपुर रूटवाली रेलगाडी बडनेरा होकर गुजरेगी. ज्ञात रहे कि, इस रूट पर हमेशा ही यात्रियों की भारी भीडभाड रहती है. जिसके मद्देनजर यह निर्णय लिया है और इस निर्णय के चलते अब नागपुर व अकोला सहित अमरावती व बडनेरा के यात्रियों के पास अतिरिक्त गाडी का पर्याय उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा नागपुर-सेवाग्राम तक तीसरे व चौथै रेलमार्ग के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी प्राप्त हो चुकी है. जिसके चलते तीसरे मार्ग का काम युध्दस्तर पर शुरू है और चौथे मार्ग का काम भी गति पकड रहा हैै.