-
दूसरी ट्रेन से भेजने लिये गये अतिरिक्त 550 रूपये
-
बडनेरा स्टेशन पर संतप्त यात्रियों का जमकर हंगामा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.25 – मध्य रेल द्वारा नागपुर से मुंबई के बीच चलायी जानेवाली गाडी संख्या 02050 नागपुर-मुंबई फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन प्रति रविवार को शाम 7.30 बजे बडनेरा स्टेशन पहुंचती है. जिसे रेल विभाग द्वारा इस रविवार की शाम बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दिया गया. ऐसे में इस ट्रेन का अग्रीम आरक्षण रहने के चलते ट्रेन पकडने हेतु बडनेरा स्टेशन पहुंचे सैंकडों यात्रियो को भारी परेशानियो का सामना करना पडा. साथ ही हंगामेेवाली स्थिति तो उस समय बनी, जब इस ट्रेन के पीछे आनेवाली गाडी संख्या 02106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस से इन यात्रियो को मुंबई भेजने हेतु रेल विभाग द्वारा प्रति यात्री 550 रूपये का अतिरिक्त शुल्क वसूला जाने लगा. ऐसे में मुंबई जाना बेहद जरूरी रहनेवाले कई यात्रियों ने इस शुल्क को अदा करते हुए अपनी रसीद फडवायी. वहीं कई यात्रियों ने इसका जमकर विरोध करते हुए रेलवे अधिकारियों को आडे हाथो लिया. साथ ही स्टेशन पर जमकर हंगामा भी किया. यात्रियों द्वारा आरोप लगाया गया कि, उन्होंने करीब एक-डेढ माह पहले से अपना अग्रीम आरक्षण करा रखा था. लेकिन रविवार को ट्रेन रद्द होने की उन्हें कोई सूचना ही नहीं दी गई. वहीं रेल विभाग की गलती की वजह से असुविधाओं का खामियाजा भुगत रहे यात्रियों से दूसरी ट्रेन में यात्रा करने हेतु यह कहकर अतिरिक्त शुल्क वसूला गया कि, उन्हें आरक्षित कोच में यात्रा करने की तो अनुमति रहेगी, लेकिन ट्रेन में बर्थ आवंटित नहीं की जायेगी. जिससे सभी यात्रियों ने रेल महकमे की लापरवाही व मनमानी बताया. वहीं पता चला है कि, जहां आज नागपुर-मुंबई फेस्टिवल ट्रेन रद्द हुई है, वहीं अब सोमवार को मुंबई से नागपुर आनेवाली गाडी संख्या 02049 को भी रद्द किया गया है.