अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती स्नातक चुनाव में महाविकास आघाडी का नागपुर पैटर्न

अमरावती/ दि.19 – आगामी 30 जनवरी को विधान परिषद के सिट हेतु अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होना है. इस चुनाव में प्रचार के लिए अब केवल 12 दिन का समय शेष है. ऐसे में महाविकास आघाडी व्दारा इस निर्वाचन क्षेत्र में ‘नागपुर पैटर्न’ पर अमल करने की योजना तैयार की गई है. जिसके तहत विधायक एड. अभिजित वंजारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में परदे के पीछे रहकर उल्लेखनीय काम करने वाले नेताओं व पदाधिकारी की अमरावती व यवतमाल जिले में सहायता ली जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 30 जनवरी को मतदान होगा और प्रत्यक्ष मतदान से दो दिन पहले चुनाव प्रचार रुक जाएगा. ऐसे में खुले तौर पर प्रचार करने हेतु सभी उम्मीदवारों व पार्टियों के पास केवल 12 दिनों का समय शेष है. ऐसे में महाविकास आघाडी के प्रत्याशी धीरज लिंगाडे को विजयी बनाने हेतु अमरावती व यवतमाल जिले में नागपुर के कुछ नेता भी प्रचार में जुट गए है. क्योंकि इन्हीं दो जिलों में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सर्वाधिक मतदाता है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने परंपरागत मतदाताओं के साथ ही शिक्षक व प्राध्यापक मतदाताओं पर अपना ध्यान केंद्रीत किया है. इसके अलावा वंचित बहुजन आघाडी ने इस चुनाव में अकोला की तर्ज पर सोशल इंजीनियरिंग का प्रयोग करना शुरु किया.

Back to top button