अमरावती/ दि. 21– दर्यापुर मार्ग पर हुए सडक हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल होकर सडक किनारे पडे थे. वहां उपस्थित नागरिक सहायता की बजाय मोबाइल में फोटो निकाल रहे थे. इस दौरान अकोला से नागपुर जा रहे नागपुर के पुलिस दल ने घायल युवको को देखते ही देवदूत जैसे दौडकर उन्हें तत्काल अमरावती जिला अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई. यह घटना कल बुधवार की दोपहर 4 बजे दर्यापुर मार्ग के धामोरी गांव के पास घटी. इस सडक दुर्घटना में फेजरपुरा निवासी सूरज गायकवाड और सागर नेतनवार घायल हुए है.
सूरज और सागर दोनों मोटर साइकिल से वाठोडा शुक्लेश्वर में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. मोटर साइकिल से अमरावती वापस लौटते समय विपरित दिशा से आ रही कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मारी. इस हादसे में दोनों रास्ते पर जा गिरे. जिससे उनके सिर में गहरी मार लगी. दोनों सडक किनारे बेहोशी की हालत में पडे थे. इस बात की खबर लगते ही परिसर के लोग दौडे. परंतु किसी ने सहायता करने की बजाय केवल देखने की भूमिका अदा करते हुए मोबाइल पर घायलों के फोटो वीडियो निकाले. इस समय अकोला का बंदोबस्त निपटाने के बाद दर्यापुर मार्ग से वापस लौट रहे नागपुर पुलिस ने सरकारी वाहन रोककर वाहन में सवार महिला और पुरूष कमांडो ने नीचे उतरकर दोनों घायलों को अपने वाहन में डालते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया. वक्त पर इलाज होने के कारण दोनों की जान बच गई. इस समय डॉक्टर ने नागपुर के पुलिस निरीक्षक काले का आभार माना.