* सुरक्षित प्रवास पर बल
अमरावती/दि.19- महाराष्ट्र राज्य पथ परिवहन निगम एसटी ने विदर्भ से पुणे के लिए विद्यार्थियों, व्यापारियों और प्रोफेशनल्स के कामकाज के सिलसिले में जाने-आने के लिए स्लीपर कोच सेवा विस्तार का निर्णय किया है. शीघ्र ही एसटी की नागपुर-पुणे स्लीपर कोच बसेस शुरु होगी. खास बात यह है कि यह बसेस समृद्धि हाईवे की बजाए अमरावती होकर जाएगी. जिससे निश्चित ही दोनों जिले के साथ-साथ आसपास के नगरों, गांवों के लोगों को भी सुविधा मिलने वाली है.
नागपुर के गणेशपेठ डेपो के प्रबंधक गौतम शेंडे ने बताया कि, उनके बसस्थानक से यह सेवा शीघ्र शुरु हो रही है. बस में 15 प्रवासी हेतु स्लीपर और 30 यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी. एसी, नॉनएसी दोनों प्रकार की बसे रहेंगी. दोपहर 12 और शाम 5 बजे यह बसे रवाना होगी. पुणे से भी लगभग इसी समय 2 बसे नागपुर हेतु प्रस्थान करेंगी. 14 घंटे का समय पहुंचने के लिए दिया गया है. नागपुर-शिर्डी स्लीपर कोच को अच्छा प्रतिसाद नहीं मिला. अब पुणे के लिए सेवा शुरु की जा रही है. रिस्पॉन्स बढने पर निश्चित ही बसों की फेरियां बढाई जाएगी. उसी प्रकार मौजूदा बसेस जारी रहेगी. स्लीपर कोच की टिकट 1400 रुपए रखी गई है.