नागपुर-पुणे सुपरफास्ट समर स्पेशल अब सप्ताह में तीन दिन
18 से होगा प्रारंभ, यात्रियों को राहत
* मध्य रेलवे ने दो दिन चलाने का फैसला 24 घंटे में बदला
अमरावती/दि.12-मध्य रेलवे प्रशासन ने नागपुर-पुणे-नागपुर सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन को अब सप्ताह में दो के बजाय तीन दिन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाने का निर्णय मध्य रेलवे प्रशासन ने 10 अप्रैल को घोषित किया था. 24 घंटे से भी कम समय के बाद मध्य रेलवे ने इस फैसले को पलट दिया और कहा कि यह ट्रेन सप्ताह के तीन दिन चलाई जाएगी.
ट्रेन नंबर 01165 नागपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 15 जून तक हर सोमवार और शनिवार को चलने की बात कही गई थी. हालांकि, अब यह ट्रेन 18 अप्रैल से 13 जून तक हर गुरुवार को चलेगी. इसी तरह पुणे से नागपुर सुपरफास्ट समर स्पेशल (ट्रेन नंबर 01166) 19 अप्रैल से 14 जून तक हर शुक्रवार को चलेगी. यह विशेष ट्रेन नागपुर-पुणे-नागपुर मार्ग पर वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड चोरडलाइन और उरली रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. 13 अप्रैल से टिकट बुक किए जा सकेंगे. यहां विशेष बात यह है कि नागपुर-पुणे-नागपुर मार्ग पर 12 महीने यात्रियों की आवाजाही रहती है. ऐसे में गर्मी की छुट्टियों के दौरान इस रूट पर यात्रियों की भीड अधिक होती है. इसलिए अब मध्य रेलवे के इस फैसले से नागपुर-पुणे या पुणे-नागपुर यात्रा की योजना बना रहे रेल यात्रियों को अच्छी राहत मिली है.