अमरावतीमहाराष्ट्र

नागपुर-पुणे ट्रेन का यात्रियों को अतिरिक्त पर्याय

24 मई तक हर रविवार जिले के यात्रियों को पुणे जाने की सुविधा

अमरावती/दि.16– जिले के अनेक नागरिक व विद्यार्थी पुणे में नौकरी निमित्त स्थायी होने से पुणे की ट्रेनों का आरक्षण हाउसफुल है, ऐसे में विशेष ट्रेन मध्य रेल्वे द्वारा शुरु किये जाने से उसमें आरक्षण मिलने की संभावना बढ गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए मध्यरेल्वे ने पुणे-नागपुर-पुणे यह विशेष साप्ताहिक वातानुकूलित ट्रेन शुरु की है. इस कारण रविवार को बडनेरा से रवाना होने वाली यह ट्रेन सोमवार को सुबह 7.20 बजे पुणे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस कारण पुणे में पूरा दिन काम किया जा सकेगा.
ट्रेन नंबर 01439 यह विशेष ट्रेन 24 मई तक हर शनिवार को पुणे से रात 7.55 बजे छूटेगी और नागपुर रविवार को दोपहर में 2.45 बजे पहुंंचेगी. साथ ही ट्रेन नंबर 01440 यह विशेष ट्रेन 20 अप्रैल से 25 मई तक हर रविवार को नागपुर से दोपहर 4.15 बजे छूटेगी और पुणे सोमवार को सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी. बीच रास्ते में यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, वर्धा स्टेशनों पर स्टॉपेज करने वाली है. साथ ही 8 वातानुकूलित द्वितीय, 10 वातानुकूलित तृतीय और 2 जनरेटर कार ऐसे इस वातानुकुलित ट्रेन की रचना है. इस विशेष ट्रेन का आरक्षण ऑनलाइन तथा टिकट खिडकी पर भी शुरु हो गया था.

* भिवंडी-सांकराईल, खडगपुर-ठाणे अनारक्षित साप्ताहिक ट्रेन
खडगपुर-ठाणे अनारक्षित साप्ताहिक विशेष ट्रेन क्रमांक 01150 यह 19 व 26 अप्रैल को खडकपुर से रात 11.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन ठाणे पहुंंचेगी, यह अनारक्षित विशेष ट्रेन है. टाटा नगर, बिलासपुर, रायपुर, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नाशिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा. साथ ही भिवंडी-सांकराईल अनारक्षित साप्ताहिक विशेष ट्रेन 16 व 23 अप्रैल को भिवंडी से रात 10.30 बजे रवाना होकर सांकराईल तीसरे दिन दोपहर 1 बजे पहुंचेगी. इसमें द्वितीय श्रेणी के कोच है. कल्याण, ईगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, जारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर, खडगपुर स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्टॉपेज रहेगा.

Back to top button