अमरावती

तीन लाख के गहने के साथ नागपुर का चोर धरा गया

राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र से चुराया था 11 लाख के गहने व नगद राशि

फरार सहयोगी की पुलिस को तलाश, अन्य अपराध उजागर होने की संभावना
अमरावती/ दि. 15 –राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व 11 लाख रूपए के गहने और नगद राशि चोरी होने की घटना उजागर हुई थी. इस मामले में गहन तहकीकात करते हुए पुलिस ने नागपुर के अक्षय पाटिल नामक कुख्यात चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. तीन लाख रूपए के गहने बरामद कर वह चोरी का मामला पर्दाफाश किया. अक्षय ने उसके और एक साथी के मिलकर चोरी करने का अपराध कबूल किया है. पुलिस उसके सहयोगी चोर की तलाश कर रही है. उसके गिरफ्तार होने के बाद चोरी के अन्य मामले पर्दाफाश होने की संभावना पुलिस ने व्यक्त की है. उस दिशा मेें पुलिस तहकीकात कर रही है.
अक्षय नागेश पाटिल (27, इंदिरानगर क्रमांक 1, पुलिस थाना, इमामवाडा,नागपुर शहर) यह गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है. पुलिस ने उसके पास से 3 लाख रूपए कीमत के 50 हजार रूपए कीमत के गहने बरामद किए है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी की रात शिकायतकर्ता बाहर गांव गये थे. घर के दरवाजे का ताला कुंदी तोडकर चोरों ने घर में प्रवेश किया. बेडरूम में रखी लोहे की व प्लायवुड की अलमारी तोडकर 7 लाख 35 हजार रूपए कीमत के 280 ग्राम सोने के गहने, 2 लाख 20 हजार रूपए कीमत के 2,200 ग्राम चांदी के गहने, नगद 1 लाख 50 हजार रूपए, ऐसे कुल 11 लाख 5 हजार रूपये कीमत का माल चोरी हो गया था. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया था. इस बीच मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम शाली, पुलिस उपायुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे, पुलिस उपनिरीक्षक गजानन काठेवाडे, कास्टेबल छोटेलाल यादव, सागर सरदार, निलेश गुल्हाने, दिनेश भिसे, विकास गुलधे, नरेश मोहरील का समावेश था.

Related Articles

Back to top button