अमरावती

नागपुर से मडगांव रेलवेसेवा बल्लारशा-गोंदिया जं मंडगाव नियमित शुरू करे

सामाजिक संस्था कल्याण-सावंतवाडी विदर्भ खान्देश संपर्क प्रमुख वैभव बहुतूले की मांग

अमरावती/ दि. 19– खान्देश विदर्भ प्रांत के नागरिको को कोकण प्रांत की ओर जाने के लिए दैनिक नियमित 01139/ 01140 नागपुर मंडगाव गोवा प्रतीक्षा द्बितीय साप्ताहिक गाडी शुरू करने की मांग रेलवे यात्री सामाजिक संस्था कल्याण- सावंतवाडी विदर्भ खान्देश संपर्क प्रमुख वैभव बहुतले ने नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव केंद्रीय रेलवे मंत्री भारत सरकार , रावसाहेब दानवे केंद्रीय रेलवे रायमंत्री मंत्री भारत सरकार , नितीन गडकरी , केंद्रीय रस्ते यातायात सडक महामार्ग राजमार्ग लेनदेन परिवहन मंत्री तथा नागपुर सांसद रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को मांग का निवेदन दिया गया.

निवेदन में कहा गया है कि नागपुर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की दीक्षाभूमि सेवाग्राम में महात्मा बापु कुटी, बुलढाणा जिले में मां जिजाउ का जन्मस्थल, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज मोझरी के साथ ही मूर्तिजापुर में कार्तिक स्वामी मंदिर, शेगांव में गजानन महाराज मंदिर बंकटलाल सदन, गोमाजी महाराज मंदिर, शेगांव निवासी गजानन महाराज के आनंद सागर, नादुंरा में 105 फ ुट की खडी हनुमान मूर्ति, नाशिक में त्र्यंबकेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए कोकण क्षेत्र के असंख्य नागरिक बडी संख्या में नाशिक, बुलढाणा, अमरावती, अकोला, नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर परिसर में आते है. विदर्भ के बडी संख्या में नागरिक कोकण क्षेत्र के दापोली में चंडिका मंदिर, मुरूड कर्दे, आंजले हेदवी गणपति पुल, समुद्र किनारा, कणकवली में भालचंद्र महाराज देवगड में कुणकेश्वर वेंगुर्ले में सातेरी देवी, मालवण में भराडी देवी दर्शन के लिए व प्राकृतिक दृश्य देखने के लिए आते है. अत: गाडी क्र. 01139 / 01140 नागपुर से मडगाव गोवा प्रतीक्षा द्बितीय साप्ताहिक रेलवेसेवा बल्लारशा- गोंदिया जं मडागाव दैनिक नियमानुसार शुरू करें. ऐसी मांग रेलवे प्रवासी सामाजिक संस्था कल्याण- सावंतरवाडी विदर्भ खान्देश संपर्क प्रमुख वैभव बहुतुले ने की है.

Related Articles

Back to top button