नागपुरी गेट व गाडगे नगर पुलिस का काम रहा शानदार
डीसीपी पाटील ने की सराहना, पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/ दि.21 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाने में चोरी की 10 अलग-अलग घटनाएं घटित हुई थी. जिनकी सफलतापूर्वक जांच करने पर नागपुरी गेट पुलिस ने जब्बार खान रउफ खान नामक चोर को गिरफ्तार कर सभी मामलों का पर्दाफाश किया है. वहीं गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 अगस्त को वाशिम निवासी युवक के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसकी जांच करते हुए गाडगे नगर पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर लूट के माल सहित वारदात में प्रयोग वाहन व चाकू को बरामद किया. इन दोनों कार्रवाईयों के लिए नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार पुंडलिक मेश्राम व गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोरमले बधाई व अभिनंदन के पात्र है, इस आशय का प्रतिपादन शहर पुलिस उपायुक्त डॉ. सागर पाटील ने आज अपने कार्यालय में बुलाई गई पत्रवार्ता के दौरान की.
इस पत्रवार्ता में बताया कि, नागपुरी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की 10 अलग-अलग वारदातों में 2 लाख 73 हजार रुपए मूल्य का 73 ग्राम सोना, 12 हजार 600 रुपए मूल्य की 278 ग्राम चांदी, 4 हजार रुपए मूल्य का रेडमी कंपनी का मोबाइल तथा 3 लाख 47 हजार 80 रुपए ऐेसे कुल 6 लाख 36 हजार 680 रुपए की चोरी हुई थी. सभी मामलों की सघन जांच करते हुए नागपुरी गेट पुलिस ने अन्सार नगर में रजा मस्जिद के पास रहने वाले जब्बार खान रउफ खान नामक कुख्यात चोर को अपनी हिरासत में लिया. जिससे पूछताछ के दौरान 2 लाख 1 हजार 450 रुपए मूल्य का 55 ग्राम सोना, 12 हजार 600 रूपए मूल्य की 178 ग्राम चांदी तथा 15 हजार रुपए नगद ऐसे कुल 2 लाख 29 हजार 50 रुपए के माल की बरामदगी हुई. साथ ही जब्बार खान नामक चोर ने चोरी की कई वारदातों को कबुल भी किया.
इसके अलावा गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वाशिम के कारंजा लाड में रहने वाला सौरभ वाहुरवाघ नामक 19 वर्षीय युवक अपनी मोटरसाइकिल से 28 अगस्त को रात 10 बजे एक्सप्रेस हाईवे की ओर जा रहा था. तभी पुराना जकात नाका के पास 22 से 23 वर्षीय युवक ने उसे हाथ देकर रुकवाया और सौरभ के रुकते ही उसके साथ मारपीट करनी शुरु की. इसी समय 21 से 22 वर्ष की आयु वाले दो अन्य युवक भी वहां पहुंचे और उन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए 5 हजार मूल्य का विवो मोबाइल, 3 हजार रुपए मूल्य का रेडमी मोबाइल, 900 रुपए मूल्य का बोट हेडफोन व 700 रूपयों मूल्य को वनप्लस हेडफोन, ऐसे कुल 9 हजार 600 रुपए का साहित्य छिन लिया. पश्चात सभी आरोपी जंगल की ओर भाग गए. इसकी शिकायत मिलने के बाद गाडगे नगर पुलिस ने अवैस खान उर्फ कालू नासिर खान (20, सहारा नगर), मोहम्मद सुफियान उर्फ गोलू मोहम्मद मन्नान (20, अन्सार नगर), शोएब खान उर्फ शोएब दिल्ली वहीद खान (24, अन्सार नगर), शेख राजा उर्फ लग्गी शेख आरिफ (21, अन्सार नगर) तथा शेख रिजवान शेख मेहबूब (19, सुफियान नगर) को हिरासत में लेते हुए उनके पास से चुराए गए माल सहित वारदात में प्रयुक्त चाकू व वाहन भी बरामद किया.