अमरावती

मिलादुन्नबी से पहले करवाए नागपुरी गेट- पठान चौक मार्ग की मरम्मत

सिरातुन्नबी कमिटी की लोक निर्माण विभाग से मांग

अमरावती-दि. 17 आगामी 10 अक्तूबर को मुस्लिम समाज का पर्व ईद मिलादुन्नबी मनाया जानेवाला है. जिसके चलते समाज द्बारा जुलूस निकाला जाता है. किंतु इन दिनोें नागपुरी गेट चौराहे से लेकर पठान चौक की ओर जानेवाले मार्ग की हालत खस्ता है. जिससे नागरिको को आवागमन में परेशानी हो रही है. त्यौहार से पहले इस मार्ग की मरम्मत की जाए ऐसी मांग सिरातुन्नबी कमेटी द्बारा लोक निर्माण विभाग से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन मुख्य अभियंता, जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त व विधायक सुलभा खोडके को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि अक्तुबर माह में मुस्लिम समाज के धर्म गुरू मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन ईद मिलाद- उन्नबी के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर जुलूस मिस्कीन शाह मस्जिद चांदुर चौक से होते हुए हबीबनगर, ईतवारा बाजार चौक, चांदनी चौक, नागपुरी गेट चौराहा, पठान चौक होते हुए हैदरपुरा पहुंचता है. जुलूस में बच्चे बुढे जवान सभी शामिल होते है. लेकिन वलगांव रोड पर उडानपुल का काम शुरू है. जिसके कारण जुलूस में शामिल होनेवालों को काफी परेशानी उठानी पडेगी. उससे भी खतरनाक नागपुरी गेट चौराहे से पठान चौक तक का रास्ता खस्ताहाल हो चुका है. इस रास्ते से जुलूस गुजरने से जनहानि का खतरा होने की भी संभावना है. इसलिए इस मार्ग की 10 अक्तूबर से पहले मरम्मत की जाए, ऐसी मांग निवेदन के मार्फत की गई. निवेदन सौंपते समय सिरातुन्नबी कमिटी अध्यक्ष सै. काजी तनवीर, सचिव सै. आरिफ हुसैन, पूर्व अध्यक्ष इमरान अशरफी, मौलाना जुनेद राजा आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button