अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नागपुरी गेट पुलिस ने पकडा पौने पांच किलो गांजा

दुपहिया वाहन सहित एक आरोपी धरा गया

अमरावती/दि.9 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस के पथक ने वलगांव रोड पर जमजम हाल के बगल वाली गली में छापा मारकर सागर गणपत मेश्राम (34, बजरंग टेकडी) को 4.760 किलो गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया. इस गांजे का मूल्य 47 हजार 600 रुपए आका गया है. साथ ही आरोपी के पास से टीवीएस ज्यूपिटर वाहन क्रमांक एमएच-27/बीयू-8028 भी जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ इनपीएस एक्ट की धारा 20 व 22 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, गाडगे नगर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हनुमंत उरलागोंडावार व पुलिस निरीक्षक जनार्दन सालुंके के नेतृत्व में पीएसआई गजानन विधाते, पोहेकां फुलचंद चंदेल व शिवनाथ आंधले, नापोकां आनंद ठाकुर व दिनेश नांदे, पोकां इमरान, दानिश इकबाल राहुल रोडे, मोहन तायवाडे व किशोर रायकर के पथक द्वारा की गई.

Back to top button