अमरावतीमुख्य समाचार

नागपुरी गेट पुलिस ने दिया अमन व शांति का पैगाम

थानेदार पुंडलिक मेश्राम का स्तुत्य उपक्रम

अमरावती/दि.6- लालखड़ी परिसर में सभी देशवासियों से नागपुरी गेट के पीआई मेश्राम ने किया देश के बिगड़ते हालात पर जनता से आह्वान करते हुए कहा कि हमे भाईचारा इंसानियत आपसी मेल मिलाप और मेलजोल को हमेशा कायम रखना चाहिए और कोई काम ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे इंसानियत कलंकित हो. इसी के साथ उन्होंने पूरे देश की जनता से अपील की है कि हमें शांति बनाए रखना है. जरा जरा सी बात पर उलझना, झगड़ा फसाद करना, उल्टे सीधे काम करना, यह हमारे भारत की आन बान और शान को ठेस पहुंचाने वाली हरकत है.
उन्होंने उपरोक्त अपील करते हुए कहा कि आपसी रंजिश रखना झगड़ा फसाद करना, इन चीजों से किसी को कोई लाभ नहीं है. अगर कुछ है, तो केवल नुकसान, शर्मिंदगी, पछतावा का सामना करना पड सकता है. ऐसे में कुछ ऐसे काम करो कि जिससे देश में अमन शांति मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम हर तरफ हवा की तरह फैल जाए. पीआई मेश्राम ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि भारत देश की जनता से यही मेरी अपील है कि, गंगा जमुनी तहजीब को ठेस ना पहुंचाएं.
इस समय समाज सेवक शफीक राजा, डॉ. मतीन अहमद, डॉ. आबिद हुसैन, इकबाल साहिल, डॉ. एजाज, डॉ. इमरान, अफरोज अखलाक, कैसर भाई, शेख फरीद, कलीम खान, फारुख नवाब, रिजवान खान, शाहरुख खान, अब्दुल रफीक, मुल्लाजी शेख कासम, रईस भाई, शेख सलीम, अब्दुल जावेद, अनीस अहमद, मुन्ना भाई, शेख समीर, अत्ताउल्लाह खान, दिलबारी, अजय कुशवाहा, मंगलेश कुशवाहा, अंकुश कुशवाहा, बाबाराव देशमुख, उमेश भाऊ, नजीर खान, जावेद शाह, शेख फहीम, दिलशाद शाह, समीर भाई, अब्दुल रज्जाक, नसीर भाई, शाबाज खान, अख्तर शाह,और लाल खड़ी परिसर के सभी नागरिक आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button