अमरावती/दि.19– गत रोज नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एकेडेमिक ग्राउंड से रेहान कुरेशी नामक 15 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था. जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस बच्चे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कुर्हा परिसर में जाकर जांच-पडताल करनी शुरू की. किंतु कुर्हा गांव में सीसीटीवी कैमेरे नहीं रहने के चलते पुलिस को वहां से इस मामले में कोई खास मदद नहीं मिली.
बता दें कि, गत रोज रेहान कुरेशी नामक बच्चे ने कुर्हा गांव में एक ऑटोवाले से सहायता प्राप्त करते हुए उसके मोबाईल फोन के जरिये अपने परिवार से संपर्क किया था और बताया था कि, चार अज्ञात लोेगों ने उसका एकेडेमिक ग्राउंड परिसर से दोपहर 3 बजे अपहरण कर लिया था. जिसके लिए उसे कोई वस्तू सूंघाकर बेहोश किया गया था और जब उसे होश आया, तो वह उन चार में से एक व्यक्ति के हाथ पर जोर से काटकर भाग निकला. कुछ दूर दौडने पर उसे गांव दिखाई दिया. जहां पर उसने सडक से गुजरनेवाले ऑटो चालक से सहायता मांगी. तब उसे पता चला कि, वह कुर्हा गांव में है. फोन पर इसकी जानकारी मिलते ही बच्चे के परिजन तुरंत कुर्हा गांव पहुंचे. जहां से उसे अमरावती वापिस लाया गया और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पश्चात पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. जिसके तहत आज नागपुरी गेट पुलिस की एक टीम रेहान कुरेशी को अपने साथ लेकर कुर्हा पहुंची. जहां पर उससे पूरी घटना की जानकारी ली गई. किंतु इस गांव में घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमेरा नहीं लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस के हाथ कुर्हा गांव से कोई सबूत नहीं लगे.