अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नागपुरी गेट पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ छेडा अभियान

पीआई उरलगोंडावार पदभार संभालते ही हुए सक्रिय

* गोवंश मामले को लेकर दो स्थानों पर छापा, 40 गोवंश को छूडाया
अमरावती/दि.12 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाने में थानेदार के तौर पर अपना पदभार स्वीकार करते ही पीआई हनुमंत उरलगोंडावार ने क्षेत्र में सक्रिया रहने वाले गोवंश तस्करों पर अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. जिसके तहत आज सुबह-सबेरे नागपुरी गेट पुलिस ने दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई की. जहां से 40 गोवंशों को सुरक्षित छूडाने के साथ ही दो लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
नागपुरी गेट पुलिस थाने के पीआई उरलगोंडावार द्वारा इस कार्रवाई हेतु दो पथक तैयार किये गये थे. जिसमें से एपीआई वैशाली चव्हाण व पीएसआई सुशिल कोडापे के नेतृत्ववाले पथक ने आज सुबह सुकली रोड स्थित मैदान के पास छापा मारते हुए 24 गोवंशों को सुरक्षित छूडाया. जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बतायी गई. इस समय सद्दु उर्फ अब्दूल मोहसीन रउफ (28, रोशन नगर) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया. वहीं दूसरा छापा लालखडी रेल्वे क्रॉसिंग के पीछे मारा गया. जहां से करीब 10 गोवंश बरामद किये गये. जिनकी कीमत 83 हजार रुपए बतायी गई. इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button