अमरावती

नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की सीमेंट सडकों ने बढाई परेशानी

निर्माणकार्य विभाग नहीं दे रही ध्यान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में सीमेंट सडक बनाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस क्षेत्र की सीमेंट सडकों ने ही परिसर में रहने वाले नागरिकों का सिरदर्द बढाने का काम किया है. इस परिसर में जो सीमेंट सडक बनाई जा रही है, वह काफी संकरी है. जिससे वाहन धारकों को अपने वाहन ले जाने में भी परेशान होना पड रहा है. इसलिए सीमेंट सडक की चौडाई बढाने के साथ ही उसके मध्य डिवायडर लगाने, इसी तरह नालियों की नियमित साफसफाई कर वहां आवश्यक उपाययोजनाएं करने की मांग की गई है.
यहां बता दें कि नागपुरी गेट चौक से नागपुरी गेट का काँक्रीट रोड की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. यह रोड 15 फीट का बनाया गया है. इसी के चलते यहां पर ट्राफिक की समस्या बढ रही है. यह रोड जैन मंदिर, भाजी बाजार, दहिसात, बोहरा मस्जिद आदि परिसर से जुडता है, लेकिन अब भी यह रोड की समस्या बरकरार है. इस रोड की चौडाई 20 से 25 फीट तक करनी चाहिए, ताकि ट्राफिक जाम की समस्यासे निजात मिल सके. इसी तरह यहां रोड के मध्य डिवायडर, रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाए, वहीं नालियों की नियमित साफसफाई की जाए, यहां पर रोड से सटे पार्किंग का क्षेत्र छोटा रहने से वाहन पार्क करने में दिक्कतें आ रही है. इसलिए यह क्षेत्र बढाने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय मोबीन शेख, जुबेर खान, मो.एहसान, सईद रेहान, इमाम खान, अब्दुल नदीम और नईम शेख गुलाम, कौसर बानो, अशफाक हुसैन आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button