अमरावतीमहाराष्ट्र

नागपुर के सीपी सिंघल, विचारक इंगोले, आरडीसी भटकर का सत्कार

एकता रैली का 20 को समारोपीय कार्यक्रम

* मुख्य संयोजक नन्नावरे, वरणगांवकर, जैन द्बारा प्रेसवार्ता मेें जानकारी
अमरावती / दि. 17- एकता रैली आयोजन समिति ने आगामी रविवार 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे समारोपीय कार्यक्रम संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया है. जिसमें विविध पुरस्कारों और सम्मान प्रदान किए जायेंगे. नागपुर को पुलिस आयुक्त रवीन्द्र सिंघल, आरडीसी अनिल भटकर, विचारक प्रतिमा इंगोले, प्रा. गौतम निकम, डॉ. भावना सोनटक्के आदि को विविध अवार्ड से नवाजा जायेगा. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में राजू नन्नावरे, तुषार वरणगांवकर, सुदर्शन जैन, चंद्रकांत जाजोदिया, रणजीत बंड, डॉ. गोपीचंद मेश्राम ने दी.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता तुषार वरणगांवकर करेंगे. मुख्य अतिथि सांसद बलवंत वानखडे होंगे. पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, पूर्व विधायक बच्चू कडू, भंदे सत्यानंद महाथेरो, सरदार भुपेंद्रसिंग , हाजी गौस मोहम्मद साहब, परम पूज्य डॉ. संतोष देव जी महाराज, आनंद महाराज, राजेंद्र कुमार बुच्चा, बिशप मालकम सिक्वेरा प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
उसी प्रकार विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, विशेष पुलिस व निरीक्षक रामनाथ पोकले, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, सीपी नवीन रेड्डी, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, आरडीसी अनिल भटकर, जीतेन्द्र चौधरी, माया केदार, राजेश सुखदेवे, हिमांशु लांबाते, प्रीति देशमुख, एड. विजय बोथरा आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
संचालन सलीम मीरावाले, प्रा. संगीता थूल, डॉ. मनीष गवई, प्रियंका भगत करेगी. कार्यक्रम में उपस्थिति का आवाहन अतुल गायगोले, संदीप रक्षित, नवीन चोरडिया, डॉ. गोविंद कासट, डॉ. पंकज बागडे, शिवाजी थेटे, राजेश गाडे, चंद्रकांत पोपट, एल.जे. वानखडे, प्रवीण गुल्हाने, संजय पमनानी आदि ने किया है.

Back to top button