नायब तहसीलदार संवर्ग पदोन्नती में पिछडा वर्गीयों पर हुआ अन्याय
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – अमरावती राजस्व विभाग अंतर्गत नायब तहसीलदार संवर्ग की पदोन्नती में पिछडा वर्गीयों पर अन्याय हुआ है. यह अन्याय दूर करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्गीय अधिकारी/कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के अध्यक्ष को निवेदन सौंपा.
निवेदन में बताया गया है कि 7 मई 2021 के तहत पदोन्नती के कोटे से सभी रिक्त पदों को सेवा वरियता के अनुसार भरने का निर्णय सरकार ने लिया था. जिससे आरक्षित सीटों पर सभी पद सेवावरियता से भरे जाने से पिछडा वर्गियों पर अन्याय हो रहा है. पिछडा वर्गियों के पदोन्नती का आरक्षण सरकार ने बंद किया है. जो पूर्ववत किया जाए, वहीं हाल ही में अमरावती राजस्व विभाग अंतर्गत नायब तहसीलदार संवर्ग में पदोन्नती देते समय भी अन्याय किया गया है. इस अन्याय को जल्द से जल्द दूर किया जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय विजयकुमार चोरपगार, बी.ए.राजगडकर, प्रल्हाद धुर्वे, विश्वास दंदे उपस्थित थे.