नायब तहसीलदार ने पगडंडी सडकों का किया निरीक्षण

अंजनगांव बारी/दि.26-नायब तहसीलदार टीना चव्हाण ने अंजनगांव बारी से निंबोरा, अंजनगांव बारी से जालू, ढांगावली देवस्थान-होलानी पगडंडी सड़क, और अंजनगांव बारी से निदानजी महाराज देवस्थान सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को बताया कि सड़कों के पक्कीकरण सहित पगडंडी की बाकी सड़कें पूरी हो चुकी हैं और सड़क का शेष काम भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
कुछ सड़कों का काम किसानों की अड़ियल नीति के कारण रुका हुआ है और उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि ऐसे काम में कानूनी अड़चनें पैदा करने वाले किसानों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इस समय दातिर, विक्की गुर्जर, गुलाब यमगर, प्रमोद निचात, विनोद निचात, नरेंद्र निचात, नामदेव राठौड़, निखिल राठौड़, वीरेंद्र पुणे, किशोर पुणे, बालू निचात, दादाराव पोकले, सुनील दातिर, धन्य यमगर, अमोल तलवारे, राजू तलवारे, शंकर नवखरे, चेतन नवखरे किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे.