अमरावती

नायब तहसीलदार को दी गाली और धमकी

भाजपा तहसील अध्यक्ष समेत चार के खिलाफ अपराध दर्ज

चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि. २१ – तहसील के कोतगांवडी से सुंदरपुर रास्ते को खुला करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने गए नंदु बर्वे नायब तहसीलदार के कक्ष में पहुंचे. कैबिन में गए भाजपा तहसील अध्यक्ष व युवा सेना के तहसील अध्यक्ष ने नायब तहसीलदार देवेंद्र सवई को गालियां दी, धमकी भी दी, ऐसी शिकायत पर चांदूर बाजार पुलिस ने उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है. कोतगांवडी से सुंदरपुर जाने वाला रास्ता जल्दी ठीक किया जाए, नहीं तो तुम्हारा कोर्ट बंद करता हूं और तुम्हारे विभाग के लोगों को अंदर कैद कर ताला लगा देता हूं फिर कैेसे आदेश नहीं मिलता यह देखता, ऐसी धमकी देकर गालियां देने की शिकायत नायाब तहसीलदार देवेंद्र सवई ने भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, युवा सेना के तहसील अध्यक्ष शैलेश पांडे, सुमीत qनभोरकर, नंदू बर्वे के खिलाफ दी. चारों नायाब तहसीलदार के कैबिन में बगैर अनुमति घुसे, इसी तरह उन्होंने कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का उल्लंघन कर जिलाधीश के आदेश की अवहेलना की. सरकारी कामकाज में बाधा निर्माण की, ऐसा शिकायत में उल्लेख किया गया है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु है.

Back to top button