अमरावती

केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय को नैक ‘ए’ नामांकन

महाविद्यालय ने रखी ग्रेड ‘ए’ की परंपरा कायम

अमरावती – /दि.12 उच्च शिक्षा में सर्वोत्तम मानकों को बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) का आयोजन किया गया. इसके तहत 27 व 28 सितंबर को स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय को नैक ‘ए’ नामांकन की उपाधि प्रदान की गई. महाविद्यालय ने अपने तीसरे चक्र में 11 अक्तूबर 2022 को नैक द्बारा ग्रेड ‘ए’ सीसीजीए 3.07 प्राप्त किया. अतित में इससे पहले चक्र में ग्रेड ‘बी’+ और दुसरे चक्र में ग्रेड ‘ए’ हासिल किया और अपनीे ग्रेड ‘ए’ की परंपरा को कायम रखा.
महाविद्यालय में तीसरे नामांकन की प्रक्रिया के लिए समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.आर. दुग्गड, कुलपति जैन विश्व भारती विश्व विद्यालय लाडनु राजस्थान सदस्य समन्वयक प्रो. डॉ. संजयकुमार, केंद्रीय विश्वविद्यालय मिजोरम सदस्य प्रो. डॉ. एम. पी. सिंह, प्राचार्य मेरट महाविद्यालय का दौरा किया गया. 27 सितंबर को महाविद्यालय में एनसीसी की ओर से उन्हें सलामी देकर उनका स्वागत किया गया. साथ ही संस्था अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी व सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी तथा उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर समिति का स्वागत किया. उसके पश्चात प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया तथा आई. क्यू. ए. सी. के समन्वयक प्रो. डॉ. महेंद्र छांगाणी, सहसमन्वयक प्रा. डॉ. एम. वाई. जमील ने महाविद्यालय का पीपीटी प्रस्तुत किया.
समिति ने विविध विभागों का दौरा किया. श्याम को शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इसके पूर्व उन्होंने श्रीगणेशदास राठी छात्रालय समिति से भी विस्तुत चर्चा कर उनकी सराहना की. नैक समिति ने महाविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ भी चर्चा की और अन्य विभागों के साथ बैठक की. 28 सितंबर को एक्झिट मीटिंग की गई. जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया ने परिचयात्मक भाषण दिया. नैक समिति के अध्यक्ष डॉ. बी. आर. दुग्गड ने महाविद्यालय के खेल विभाग के साथ अन्य गतिविधियों की भी सराहना की. समिति ने संस्था एवं सभी सुविधाओं की प्रशंसा कर अभिनंदन किया.
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, कोषाध्यक्ष प्रकाश हेडा, सहसचिव मोहन कलंत्री, संस्था सदस्य ओमप्रकाश लढ्ढा, ओमप्रकाश नावंदर, वीरेंद्र अग्रवाल, श्याम दमानी, हरिश राठी, डॉ. राजेश बूब, प्रदीप सिकची, प्रद्युमन मालपानी सहित पूर्व प्रा. डॉ. सतीश मोदानी, पूर्व प्रा. डॉ. के. के. गाडबैल तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. जागृति व्यास ने किया तथा आभार नैक समन्वयक प्रो. डॉ. महेंद्र छांगाणी ने माना. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहभाग लिया. कॉलेज को मिली इस उपलब्धि को लेकर कॉलेज के स्टॉफ और प्रबंध समिति को शुभकामनाएं दी जा रही है.

Back to top button