नैक सलाहकार पवाडे और प्रहाड की शिवाजी संस्था को भेंट
अमरावती/दि.5- राष्ट्रीय मूल्यांकन और मानांकन परिषद नैक के सलाहकार डॉ. देवेंद्र कवाडे तथा डॉ. प्रशांत प्रहाड ने गुरुवार को श्री शिवाजी शिक्षा संस्था को भेंट दी. संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने अतिथियों का आदर सत्कार शॉल व श्रीफल से किया. इस समय प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे, सचिव डॉ. विजय ठाकरे, डॉ. वर्षा देशमुख, डॉ. गजानन कोरपे, डॉ. विनय राउत, डॉ. महेंद्र मेटे और विविध महाविद्यालय के प्रचार्य उपस्थित थे. डॉ. कवाडे ने अध्यक्ष के साथ विविध उपक्रम और विषयों पर चर्चा की. उपरांत नैक के दोनों सलाहकारों ने महाविद्यालय में शुरु एमएचए बीपीएड सेट प्रवेश परीक्षा का अवलोकन किया. उन्होंने विविध खेल विषयक उपक्रम नियमित रहने पर संस्था और शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा में सभी सुविधाओं से युक्त यह महाविद्यालय है. इस समय शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.