अमरावती/दि.1- शिवाजी शिक्षण संस्था संचालित श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रमाणन परिषद की नैक पीयर टीम ने विविध विभागों, सुविधाओं और श्रेणी का अवलोकन किया. इस विशेषज्ञ टीम में एआईएसईसीटी विद्यापीठ हजारीबाग के कुलगुरु डॉ. ्रप्रमोद नाईक अध्यक्ष, इंदौर के अहिल्यादेवी विद्यापीठ की विभाग प्रमुख और संयोजक डॉ. सुधीरा चंदेल एवं सीवाकासी की जानकी अंमल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक चेल्लादुराई का समावेश रहा. उनका प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे ने स्वागत किया.
दो दिन की व्हिजीट में विशेषज्ञ दल ने नैक श्रेणी के हिसाब से महाविद्यालय के विविध विभागों का अध्ययन किया और अवलोकन किया. उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं, फैकल्टी और शोध आदि के बारे में जानकारी ली. प्रस्तावना में प्राचार्य डॉ. ठाकरे ने शिवाजी संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव के अमूल्य सहयोग से गत एम माह से नैक पीयर टीम की व्हिजीट हेतु तैयारियां करने की जानकारी दी. नैक पीयर टीम के अध्यक्ष प्रमोद नाईक ने अध्यापक और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया और संस्था की सुविधा की सराहना की. आक्यूएसी के संयोजक डॉ. पी.एस. सायर ने संचालन और आभार प्रदर्शन किया.