अमरावती

शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में 27 को नैक टीम

मान्यता मिलने के मापदंड हेतु तैयारी

अमरावती/दि.26- स्थानीय ऐतिहासिक पार्श्वभूमि वाली और शारीरिक शिक्षा क्षेत्र में अग्रण्य श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय ने राष्ट्रीय मूल्यांकन तथा प्रमाणन परिषद नैक श्रेणी के लिए आवेदन किया है. महाविद्यालय का प्रत्यक्ष अवलोकन करने 27 अप्रैल को नैक की टीम पधारने की जानकारी मिल रही है. इस टीम में हजारीबाग झारखंड के एआईएसईसीटी विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. प्रमोद नाईक, इंदौर के देवी अहिल्या विवि के प्रो. सुधीरा चंदेल, अय्या नादार जानकी अम्मल ऑटोनमस महाविद्यालय शिवाकाशी के डॉ. अशोक चेल्लादुराई का समावेश है.
नैक का यह दल 27 व 28 अप्रैल को शिवाजी कॉलेज का विविध मापदंडों पर मूल्यांकन करेगा. जिसमें शैक्षणिक प्रक्रिया में प्रदर्शन, अभ्यासक्रम का चयन, क्रियान्वयन, शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों के परीक्षाफल, संशोधन कार्य, प्रकाशन, मूलभूत सुविधाएं, संसाधनों की स्थिति, फैकल्टी और विद्यार्थी सेवा आदि का अवलोकन शामिल है. कॉलेज की प्राचार्य अंजली ठाकरे हैं. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव और कार्यकारी मंडल के अमूल्य सहयोग से नैक पियर टीम के माध्यम से महाविद्यालय मूल्यांकन हेतु तैयार है. उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय का राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से एमओयू हो चुके हैं. उसी प्रकार खेल और व्यायाम क्षेत्र के विद्यार्थी यहां तैयार हुए हैं.

Related Articles

Back to top button