अमरावती

नागरिको के नलों में मटमैला पानी

पाईपलाईन सुधारकर नागरिको को स्वच्छ जलापूर्ति करें

* खंडारेपुरा दलित बस्ती के नागरिको की ग्राम पंचायत से मांग
* अन्यथा आंदोलन की चेतावनी
नांदगांव पेठ/ दि.23– यहां के खंडारेपुरा इस दलित बस्ती के नागरिको को नलद्बारा मटमेला पानी आने से नागरिको का स्वास्थ्य संकट में आ गया है. इस संबंध में ग्राम पंचायत को शिकायत देकर भी प्रशासन की ओर से कोई भी दखल नहीं ली गई. जिसके कारण प्रशासन के विरोध में रोष व्यक्त किया जा रहा है.
विगत 15 दिनों से नागरिको को मटमेला पानी की आपूर्ति होने से नागरिको ने ग्राम पंचायत को इस संबंध में जानकारी देकर पाइपलाईन सुधारने की मांग की है. परंतु अभी तक ग्राम पंचायत प्रशासन ने इस संबंध में कोई दखल नहीं ली. वहां के नागरिक आर. ओ. का पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे है. दलित बस्ती के नागरिक कहा तक पानी खरीदकर पीयेंगे. उन्हें शुध्द और स्वच्छ पानी मिलने का अधिकार नहीं है क्या ? ग्राम पंचायत से शिकायत करने पर भी चुप्पी साधकर बैठे है, ऐसा अनेक सवाल नागरिको के सामने उपस्थित है.
यदि ग्राम पंचायत पाईपलाईन सुधारकर नागरिको को स्वच्छ पानी नहीं दिया तो खंडारेपुरा के नागरिक आंदोलन किए बिना नहीं रहेंगे. ऐसी चेतावनी नागरिको ने दी है.

Related Articles

Back to top button