नैतिक मुणोत को बनना है सीए

अमरावती/दि.15- वरिष्ठ पत्रकार शिवराज मुणोत के सुपौत्र एवं सांध्य दैनिक प्रेरणापुंज के संपादक अनिल मुणोत के सुपुत्र नैतिक मुणोत ने कक्षा 10 वीं की एक्जाम में 84% अंक प्राप्त किए. ज्ञानमाता हाईस्कूल के होनहार छात्र नैतिक बडे कुशाग्र हैं. वह चार्टर्ड एकाउंटंट बनना चाहते हैं. उन्होंने तैयारी भी आरंभ कर दी है. नैतिक अपनी सफलता का श्रेय दादा- दादी शिवराज, सुशीला, ओमप्रकाश, बीजूबाला, माता-पिता अनिल और सुषमा मुणोत, चाची-चाचा नवीन, नीतेश, निशांत, रेखा, तृप्ती, पलक, बडी बहन प्रेरणा, नियति, बुआ खुशबू और प्रियंका जैसन तथा गुरूजनों को देते हैं. नैतिक को शतरंज और बॉस्केट बॉल में भी दिलचस्पी है. नैतिक ने हेमा मुणोत और पटेल, फ्रांसिस सर से कोचिंग ली थी. उनके बडे भाई ऋषभ मुणोत इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र हैं.