अमरावती

संविधान प्रति देकर विधायक कडु के हाथों नजमा काजी का सत्कार

अमरावती /दि.25– संविधान दिवस के अवसर पर समाज सेविका व सहेर बहु.उद्देशीय संस्था की संचालिका नजमुन्नीसा उर्फ नजमा काजी का इर्विन चौक स्थित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडु ने संविधान की प्रति देकर सत्कार किया. नजमा काजी विगत कई वर्षो से समाज सेवा व महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करती आ रही है.

Related Articles

Back to top button